MP में ड्रामाः 'मुंह काला' करने निकले थे कांग्रेस MLA, पूर्व CM ने यूं रोका; बोले- संविधान बचाने को खून से मुंह लाल भी करेंगे
Madhya Pradesh Politics: दरअसल, सूबे के विधानसभा चुनाव से पहले बरैया ने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में अगर भाजपा की 50 से अधिक सीटें आएंगी तो वह राजभवन के सामने खड़े होकर अपना मुंह काला करेंगे। चुनावी नतीजों में बरैया खुद दतिया की भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते, पर भाजपा को 163 सीटों पर जीत हासिल हुई।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया। (फाइल)
Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा देखने को मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार (सात दिसंबर, 2023) को कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया वादे के तहत राज भवन की तरफ अपना मुंह काला करने निकले थे, पर रास्ते में ही पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें ऐसा करने से रोका। सिंह ने इस दौरान उनके माथे पर काला टीका लगाया।
बरैया ने इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के पोस्टर पर कालिख पोती। साथ ही बताया कि अगर चुनाव ईवीएम से नहीं पोस्टल बैलट से कराए जाएं तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी। मुंह काला करने से जुड़े सवाल पर वह यह भी बोले कि संविधान बचाने के लिए काला मुंह करना तो छोड़िए जरूरत पड़ी तो खून बहाकर खून से भी मुंह लाल करेंगे।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- मैं फूल सिंह बरैया को बधाई देता हूं कि वह अपने वचन के पक्के रहे। मैंने उन्हें रोक दिया क्योंकि उनका वचन सही निकला। पोस्टल बैलट में भाजपा को 50 से कम सीटें मिली है, इसलिए उन्हें मुंह काला करने की जरूरत नहीं है, मुंह काला करना चाहिए भाजपा को क्योंकि इन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है।
दरअसल, सूबे के विधानसभा चुनाव से पहले बरैया ने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में अगर भाजपा की 50 से अधिक सीटें आएंगी तो वह राजभवन के सामने खड़े होकर अपना मुंह काला करेंगे। उनसे लगातार सवाल किए जा रहे थे कि आखिर वह अपना मुंह काला कब करेंगे तो बरैया ने सात दिसंबर का ऐलान किया था। चुनावी नतीजों में बरैया खुद दतिया की भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते, पर भाजपा को 163 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited