MP Road Accident: बैतुल में बस और कार की भिड़ंत, 11 की मौके पर ही मौत

MP Road Accident: मध्यप्रदेश पुलिस के मुताबिक 11 मजदूर महाराष्ट्र के अमरावती से वापस जा रहे थे। तभी झल्लार थाने के पास ये हादसा हो गया। यह हादसा तड़के करीब दो बजे हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

एमपी में सड़क हादसे में 11 की मौत

MP Road Accident: मध्यप्रदेश में एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। घटना मध्यप्रदेश के बैतुल की है। जहां एक बस और कार आमने-सामने से भिड़ गए।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी 11 लोग, मजदूर हैं, जो महाराष्ट्र के अमरावती से वापस आ रहे थे। पुलिस ने कहा- "11 मजदूर महाराष्ट्र के अमरावती से वापस आ रहे थे, तभी गुडगांव और भैसदेही के बीच झल्लार थाने के पास ये हादसा हो गया। हादसा तड़के करीब दो बजे हुआ है।"

संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा- "मध्य प्रदेश के बैतूल में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायलों को 50,000 दिए जाएंगे।"

संबंधित खबरें
End Of Feed