MP Road Accident: बैतुल में बस और कार की भिड़ंत, 11 की मौके पर ही मौत
MP Road Accident: मध्यप्रदेश पुलिस के मुताबिक 11 मजदूर महाराष्ट्र के अमरावती से वापस जा रहे थे। तभी झल्लार थाने के पास ये हादसा हो गया। यह हादसा तड़के करीब दो बजे हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
एमपी में सड़क हादसे में 11 की मौत
MP Road Accident: मध्यप्रदेश में एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। घटना मध्यप्रदेश के बैतुल की है। जहां एक बस और कार आमने-सामने से भिड़ गए।
पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी 11 लोग, मजदूर हैं, जो महाराष्ट्र के अमरावती से वापस आ रहे थे। पुलिस ने कहा- "11 मजदूर महाराष्ट्र के अमरावती से वापस आ रहे थे, तभी गुडगांव और भैसदेही के बीच झल्लार थाने के पास ये हादसा हो गया। हादसा तड़के करीब दो बजे हुआ है।"
पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा- "मध्य प्रदेश के बैतूल में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायलों को 50,000 दिए जाएंगे।"
पुलिस ने बताया कि कार के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे उसकी गाड़ी अनियंत्रित हुई और बस से जाकर सीधे भिड़ गई। बस खाली थी, नहीं तो ये हादसा और बड़ा हो सकता था। बैतूल की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने कहा कि सात शवों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया लेकिन शेष शवों को निकालने के लिए वाहन को काटकर हटाना पड़ा।
मरने वालों में पांच पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। साथ ही एक घायल शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि जरूरी कानूनी कार्रवाही की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited