Ujjain: जिस प्राचीन झील का स्कंद पुराण में जिक्र, वो बन गई थी गंदा नाला, Mahakal Corridor ने दिया 'नया जीवन'

Shri Mahakal Lok as Mahakal Corridor in Ujjain: मध्य प्रदेश में उज्जैन एक प्राचीन और पवित्र शहर है। प्राचीन हिंदू ग्रंथों में महाकालेश्वर मंदिर के पास ‘महाकाल वन’, ‘84 महादेव’, ‘नव गृह’ और ‘सप्त सरोवर’ का उल्लेख मिलता है, जिनमें रुद्रसागर भी है। वहीं, स्कंद पुराण में इस झील का उल्लेख मिलता है जोकि महाकालेश्वर मंदिर से सटी हुई है।

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर भी है। वहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। (सोर्स: @MP_MyGov)

Shri Mahakal Lok as Mahakal Corridor in Ujjain: मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) में श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok)/महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) ने न सिर्फ मंदिर परिसर और अलग स्वरूप और पहचान दी है बल्कि, प्राचीन रुद्रसागर झील (Rudrasagar Jheel) को भी नया जीवन दिया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह झील गंदे नाले का रूप ले चुकी थी। पर इस विकास परियोजना (महाकाल गलियारा परियोजना) के तहत क्षिप्रा से जोड़ दिया गया है।
संबंधित खबरें
दरअसल, झील में कई कॉलोनियों की सीवर लाइन थी। सात ही ऊंची-ऊंची जलकुंभी उग गई थी। जलधारा इससे प्रभावित होती थी, जबकि झील से दुर्गंध आती थी और वह पवित्र नगरी उज्जैन की छवि को खराब कर रही थी। अधिकारियों के अनुसार, बारीकी से तैयार की गई योजना और प्रकृति-केंद्रित शहरी नीतियों के जरिए इस झील का कायाकल्प किया गया है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed