Raksha Bandhan पर जिसे बांधी राखी, वही निकला दरिंदाः छेड़ा, धमकाया और फिर किया Rape!

यह मामला भोपाल का है। पीड़िता की दो शादियां हुई थीं। पहले विवाह में पति गुजर गए, जबकि दूसरे में मनमुटाव के चलते शादी चली नहीं। ऐसे में वह दूसरे शौहर से अलग हो गई थीं। इसके बाद उनकी भेंट आरोपी से हुई थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेप का एक मामला सामने आया है। सबसे हैरान वाली बात यह है कि इस केस में आरोपी वह शख्स है, जिसे कभी पीड़िता ने राखी बांधी थी। आरोप है कि 38 साल की महिला को धमकाने के बाद उससे बलात्कार को अंजाम दिया गया।

संबंधित खबरें

वारदात को लगभग डेढ़ साल पहले अंजाम दिया गया था। पीड़िता ने जब आरोपी से इसका विरोध किया तो उसने वादा या यूं कहिए झांसा किया कि वह उनसे शादी कर लेगा, मगर जब मौके की बात आई तो वह अपनी कही बात से मुकर गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed