धनतेरस पर MP को मिलेगी नई सौगात, राज्य के 4.5 लाभार्थियों को पक्के मकान देंगे PM

PMAY news: पीएम मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर गत 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क आए थे और यहां पर उन्होंने नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को राष्ट्र को समर्पित किया। इसी दिन पीएम मोदी ने श्योपुर जिले में स्व सहायता समूहों की बहनों से संवाद किया था।

pm modi

नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को एमपी को देंगे सौगात।

मुख्य बातें
  • 22 अक्टूबर को सतना में 4.5 लाख लाभार्थियों को पक्के मकान सौंपेंगे पीएम मोदी
  • वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम से जुड़ेंगे, बीते 1 महीने में एमपी में तीसरा बड़ा कार्यक्रम
  • गत 11 अक्टूबर को 'महाकाल लोक' का उद्घाटन करने उज्जैन आए थे प्रधानमंत्री

PMAY : दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को नई सौगात देने जा रहे हैं। धनतेरस के दिन यानि 22 अक्टूबर को वह सतना में 4.5 लाभार्थियों को उन्हें रहने के लिए पक्के मकान सौंपेंगे। लोगों को यह पक्के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे। आवास सौंपे जाने वाले इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। बीते एक माह के अंदर मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम होगा। इसके पहले पीएम मोदी 11 अक्टूबर को 'महाकाल लोक' का उद्घाटन करने उज्जैन पहुंचे थे।

7 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क आए थे PM

पीएम मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर गत 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क आए थे और यहां पर उन्होंने नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को राष्ट्र को समर्पित किया। इसी दिन पीएम मोदी ने श्योपुर जिले में स्व सहायता समूहों की बहनों से संवाद किया था।

लोगों को है धनतेरस का बेसब्री से इंतजार

धनतेरस के दिन सतना में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे जबकि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध रहेंगे। इस समारोह की तैयारी प्रशासन ने अभी से शुरू कर दी है। पीएम आवास योजना के लाभार्थी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दिन लोगों के अपने पक्के मकान का सपना पूरा होगा।

किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की

इस दिन पीएम मोदी लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। जबकि प्रदेश सरकार के मंत्री और सांसद अलग-अलग जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री ने दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला ग्राउंड में दो दिवसीय 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की। इससे पीएम ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मई महीने में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी किए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार author

20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर पहली पकड़। देश की राजनीति समझनी है तो आइए मेरे साथऔर देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited