जब राज्यसभा में सज गई शेरो-शायरी की महफिल, सांसदों ने अपने शायराना अंदाज से कर दिया कायल

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आसन की अनुमति से बोलते हुए सत्ता पक्ष की ओर से उनको बार-बार टोके जाने की शिकायत की और एक शेर पढ़कर माहौल बदल दिया।

Parliament

Rajya Sabha: राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे को लेकर मानसून सत्र की शुरुआत से ही जारी गतिरोध और हंगामे के बीच गुरुवार को सुखद माहौल देखने को मिला। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की ओर से एक के बाद एक शेर सुनाये गए और ऐसा लगने लगा, मानो उच्च सदन शेर ओ सुखन की महफिल में बदल गया हो। कुल मिलाकर सदन का माहौल पूरी तरह शेरो-शायरी की महफिल में बदल गया। आप भी जरा इनकी बानगी देखिए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने की शुरुआत

उच्च सदन में एक बार के स्थगन के बाद जब दोपहर दो बजे कार्यवाही फिर शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आसन की अनुमति से बोलते हुए सत्ता पक्ष की ओर से उनको बार बार टोके जाने की शिकायत की और यह शेर पढ़ा।

‘मक्तल (वधशाला) में आते हैं वे लोग खंजर बदल बदल के

End Of Feed