निलंबित सांसदों के लिए नया फरमान: चैंबर, लॉबी और गैलरी में भी जाने पर रोक, और क्या-क्या पाबंदियां?
MPs Suspended: सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सांसदों के निलंबन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा सकता है। बता दें, संसद से निलंबित हुए सांसदों की सबसे ज्यादा संख्या कांग्रेस पार्टी की है।
संसद से निलंबित सांसद
MPs Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित 141 सांसदों के लिए नया फरमान जारी किया गया है। अब इन सांसदों को पार्लियामेंट चैंबर, लॉबी और गैलरी में भी जाने से रोक दिया गया है। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि निलंबित सांसदों पर ये पाबंदियां निलंबन की अवधि तक लागू रहेंगी। बता दें, वर्तमान सत्र से लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सांसदों को निलंबित किया गया है।
इसके साथ ही निलंबित सांसदों को संसदीय समितियों की बैठक में भाग लेने से भी रोक दिया गया है। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, कहा गया है कि निलंबित सांसदों के नाम पर कोई भी कार्यसूची में आइटम न डाला जाए और निलंबन की अवधि तक उनके द्वारा दिया गया कोई भी नोटिस भी स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
दैनिक भत्ते से भी हाथ धोएंगे निलंबित सांसद
इसके साथ ही निलंबित सांसद निलंबन की अवधि के दौरान दैनिक भत्ते के भी हकदार नहीं होंगे क्योंकि वेतन की धारा 2(डी) के तहत ड्यूटी के स्थान पर उनके रहने को ड्यूटी पर निवास के रूप में नहीं माना जा सकता है। बता दें, संसद सदस्यों के भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 समय-समय पर संशोधित होते हैं। इसके साथ ही वे अपने निलंबन की अवधि के दौरान होने वाले समितियों के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं।
एक तिहाई हुई विपक्ष की संख्या
संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा से सांसदों के निलंबन के कारण सदन में विपक्ष के सांसदों की संख्या घटकर एक तिहाई रह गई है। दरअसल, विपक्षी सांसद संसद में सुरक्षा में चूक मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सदन में हंगामा जारी है, जिस कारण लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सांसद अब तक निलंबित हो चुके हैं। बता दें, इतनी बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन के कारण विपक्ष की संख्या काफी घट गई है। आज होने वाली कार्यवाही में लोकसभा में 102 और राज्यसभा में 94 सांसद हिस्सा लेंगे। वहीं, निलंबन को लेकर आज कांग्रेस ने संसदीय दल की बैठक भी बुलाई है, जिसमें यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा सकता है। मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को निलंबित किया गया था। इससे पहले सोमवार को राज्य सभा के 45 और लोक सभा के 33 सांसदों सहित कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले पिछले सप्ताह लोक सभा के 13 और राज्य सभा के एक सांसद को भी निलंबित किया गया था। दोनों सदनों में अब तक कुल मिलाकर 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited