मोदी सरकार ने बदला मुगल गार्डन का नाम, अब हुआ अमृत उद्यान

Mugal Garden Name Change: भारत के इतिहास में मुगल गार्डन का एक अपना अलग इतिहास है। राष्ट्रपति भवन में स्थित यह गार्डन सैकड़ों किस्म के फूलों के लिए जाना जाता है। 15 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह उद्यान फूलों की सैकड़ों किस्मों के लिए प्रसिद्ध है और साल में एक बार फरवरी और मार्च के महीनों के दौरान जनता के लिए खुला रहता है।

Mugal Garden Name Change: केंद्र सरकार ने शनिवार को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'अमृत महोत्सव' की थीम को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया।

कब से खुलेगा

अमृत उद्यान का उद्घाटन 29 जनवरी रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा और 31 जनवरी से 26 मार्च तक दो महीने के लिए खुला रहेगा। यह उद्यान भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास के परिसर में स्थित है और इसे मुगल और ब्रिटिश शैलियों का एक सुंदर मिश्रण माना जाता है।

सैकड़ों किस्म के फूल

End Of Feed