मोहर्रम जुलूस के दौरान ब्लास्ट! करंट लगने से 4 लोगों की मौत, कई घायल

Jharkhand Moharram Procession: झारखंड के बोकारो जिले में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। पेटरवार ब्लॉक के खेतको गांव में ताजिया ले जाने के दौरान वो हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग झुलस गए।

Bokaro Muharram Incident

मोहर्रम जुलूस के दौरान एक घटना में 4 लोगों की मौत।

तस्वीर साभार : भाषा

Jharkhand News: मोहर्रम जुलूस के दौरान बोकारो जिले के पेटरवार ब्लॉक के खेतको गांव में 4 लोगों की मौत हो गई। जुलूस के दौरान ताजिया हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि इस वजह से ब्लास्ट हो गया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग झुलस गए। घटना शनिवार सुबह की है, जब मोहर्रम के जुलूस की तैयारी हो रही थी।

हाईटेंशन तार की चपेट आया ताजिया

बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर पेटरवार पुलिस थाना क्षेत्र के खेतको गांव में एक धार्मिक झंडे के बिजली की तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ। आलोक ने कहा, 'यह हादसा शनिवार को सुबह करीब छह बजे उस समय हुआ, जब लोग मुहर्रम के जुलूस की तैयारी कर रहे थे। उनके हाथ में एक धार्मिक झंडा था, जिसका डंडा लोहे का था। यह झंडा 11,000 वोल्ट के हाई-टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया।'

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि इनमें से आठ को बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

(नोट- खबर पर अपडेट आ रहा है...)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited