मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 20 करोड़ रुपये की फिरौती

Mukesh Ambani Again Receives Death Threat: उद्योगपति मुकेश अंबानी को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी में उनसे फिरौती की मांग की गई है। गामदेवी पुलिस स्टेशन में धमकी को लेकर मामला कराया गया है। ये पहली बार नहीं है जब अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है।

मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी

Mumbai News: जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें फोन कॉल की बजाय ई-मेल के माध्यम से धमकी दी गई है। किसी अज्ञात शख्स ने मुकेश अंबानी के आधिकारिक मेल पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

अंबानी से 20 करोड़ रुपये की फिरौती की भी मांग

मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स ने उनसे 20 करोड़ रुपये की फिरौती की भी मांग की है। अंबानी परिवार के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत पर शहर के गामदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार ये धमकी 27 अक्टूबर को मेल के माध्यम से आई थी।

इससे पहले कॉल कर के दी गई थी धमकी

पहले भी कई बार मुकेश अंबानी और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए धमकियां दी जा चुकी हैं। मुकेश अंबानी को पिछले साल कॉल करके एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी। उस वक्त धमकी देने वाले शख्स को दरभंगा से गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन पर कॉल करके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

End Of Feed