20 करोड़ नहीं दिया अब 200 करोड़ देना पड़ेगा, नहीं तो मार डालेंगे, मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Death Threat to Mukesh Ambani : एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को दो दिन में दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी। धमकी देने वालों ने ईमेल के जरिए लिखा 20 करोड़ नहीं दिया अब 200 करोड़ देना पड़ेगा।

Death Threat to Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Death Threat to Mukesh Ambani : एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए शनिवार (28 अक्टूबर) को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसमें 200 करोड़ रुपये नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पिछले ईमेल का जवाब न मिलने के कारण इस बार ईमेल करने वाले ने अपनी मांग 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दी। पुलिस ने बताया कि उसी ईमेल अकाउंट से एक और ईमेल आया जिसमें लिखा है कि आपने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया है, अब रकम 200 करोड़ है अन्यथा डेथ वारंट पर हस्ताक्षर हो गए हैं।

वीपीएन का इस्तेमाल कर भेजा गया मेल

मुंबई पुलिस मेल भेजने वाले IP Address का पता लगाया। IP एड्रेस बेल्जियम का है। पुलिस को शक है कि धमकी भरा मेल भेजने वाले ने Virtual Private Number (VPN) से मेल भेजा है। जिसमे IP Address की सही लोकेशन नहीं मिल पाती है। दूसरे धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि प्रोटेक्शन मनी 20 करोड़ नही बल्कि अब 200 करोड़ रुपये है।

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को शुक्रवार (27 अक्टूबर) को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसमें 20 करोड़ रुपए नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक धमकी भरे ईमेल में लिखा गया था कि अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपए नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे। हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर हैं।'

ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 (जबरन वसूली के लिए किसी व्यक्ति को जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने का डर दिखाना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए अभियान भी जारी है।

मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited