मुकेश अंबानी को तीसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, पहले 20 करोड़, फिर 200 करोड़, अब मांगा 400 करोड़
Mukesh Ambani Death Threat: एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली। फिरौती राशि 20 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ किया था। अब 200 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ कर दिया।
मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी
Mukesh Ambani Death Threat: एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को एक बार फिर सोमवर (30 अक्टूबर) को जान से मारने की धमकी मिली। मुकेश अंबानी को तीन दिन में तीसरी बार ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। इस बार आरोपी ने फिरौती की राशि 200 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दी है। जान से मारने वाला ने ईमेल में लिखा कि फिरौती राशि अब बढ़कर 400 करोड़ रुपए हो गए हैं। अगर पुलिस मुझे ट्रैक नहीं कर सकती तो गिरफ्तार नहीं कर सकती। इसलिए हमें तुम्हें मारने में कोई दिक्कत नहीं है। भले ही तुम्हारी वर्तमान सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो। वह हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हमारा मात्र एक स्नाइपर तुम्हें मार सकता है। गौर हो कि दूसरी बार के ईमेल में आरोपी ने 200 करोड़ रुपये की मांग की थी और कहा था की पिछले ईमेल का जवाब नहीं देने की वजह से अमाउंट 20 करोड़ से बढ़ कर 200 करोड़ हो गया।
अंबानी की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए ईमेल में लिखा है कि चाहे आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हमारा एक स्नाइपर आपको मार सकता है। इस बार राशि 400 करोड़ रुपए है और पुलिस मुझे ट्रैक या गिरफ्तार नहीं कर सकती है। धमकी की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सोमवार को अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया पर सुरक्षा बढ़ा दी।
पहला ईमेल शुक्रवार को प्राप्त हुआ और इमेल भेजने वाले का दावा है कि उसका नाम शादाब खान है, जिसने अंबानी से पहले 20 करोड़ की मांग की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके तुरंत बाद एंटीलिया के सुरक्षा प्रभारी देवेंद्र मुंशीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन उसने उन्हें एक और ईमेल भेजा और राशि 10दोगुनी करने की मांग की। क्योंकि उन्हें अरबपति उद्योगपति से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि अंबानी को सोमवार सुबह उसी से तीसरा ईमेल प्राप्त हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने बेल्जियम के एक ईमेल सेवा प्रदाता का इस्तेमाल किया और मुंबई पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकॉल पते के माध्यम से उसका पता लगाने के लिए उन्हें लिखा था। मामले में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है और हमारी जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited