मुकेश अंबानी को तीसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, पहले 20 करोड़, फिर 200 करोड़, अब मांगा 400 करोड़

Mukesh Ambani Death Threat: एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली। फिरौती राशि 20 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ किया था। अब 200 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ कर दिया।

मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Mukesh Ambani Death Threat: एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को एक बार फिर सोमवर (30 अक्टूबर) को जान से मारने की धमकी मिली। मुकेश अंबानी को तीन दिन में तीसरी बार ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। इस बार आरोपी ने फिरौती की राशि 200 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दी है। जान से मारने वाला ने ईमेल में लिखा कि फिरौती राशि अब बढ़कर 400 करोड़ रुपए हो गए हैं। अगर पुलिस मुझे ट्रैक नहीं कर सकती तो गिरफ्तार नहीं कर सकती। इसलिए हमें तुम्हें मारने में कोई दिक्कत नहीं है। भले ही तुम्हारी वर्तमान सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो। वह हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हमारा मात्र एक स्नाइपर तुम्हें मार सकता है। गौर हो कि दूसरी बार के ईमेल में आरोपी ने 200 करोड़ रुपये की मांग की थी और कहा था की पिछले ईमेल का जवाब नहीं देने की वजह से अमाउंट 20 करोड़ से बढ़ कर 200 करोड़ हो गया।
अंबानी की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए ईमेल में लिखा है कि चाहे आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हमारा एक स्नाइपर आपको मार सकता है। इस बार राशि 400 करोड़ रुपए है और पुलिस मुझे ट्रैक या गिरफ्तार नहीं कर सकती है। धमकी की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सोमवार को अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया पर सुरक्षा बढ़ा दी।
पहला ईमेल शुक्रवार को प्राप्त हुआ और इमेल भेजने वाले का दावा है कि उसका नाम शादाब खान है, जिसने अंबानी से पहले 20 करोड़ की मांग की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके तुरंत बाद एंटीलिया के सुरक्षा प्रभारी देवेंद्र मुंशीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन उसने उन्हें एक और ईमेल भेजा और राशि 10दोगुनी करने की मांग की। क्योंकि उन्हें अरबपति उद्योगपति से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
End Of Feed