मुकेश अंबानी ने गांधी परिवार को भी दिया बेटे की शादी का न्योता, कार्ड देने 10 जनपथ पहुंचे

अंबानी परिवार में जश्न जारी है और शादी से पहले की रस्में जोरों पर हैं। 12 जुलाई को मुंबई में आयोजित समारोह में अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Mukesh Amabani

मुकेश अंबानी व परिवार

Mukesh Ambani went to 10 Janpath: जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर गए और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने गांधी परिवार को अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी से पहले का जश्न एक मार्च को जामनगर में शुरू हुआ था। जामनगर अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर है और दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी के लिए जाना जाता है, जिसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है।

अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी का मेन्‍यू कार्ड हुआ वायरल, ड्रेस कोड भी रिवील

12 जुलाई को अनंत की शादी

अनंत 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचाएंगे। प्री वेडिंग फंक्शन्स का आयोजन एक से तीन मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुआ था। कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के खूबसूरत निमंत्रण कार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ था। आठ पेज लंबे निमंत्रण कार्ड पर कार्यक्रमों के स्थान के साथ-साथ उनके समय और ड्रेस कोड की डिटेल थी। कार्ड के पहले पेज पर अनंत और राधिका का हिन्‍दी में नाम था।

अंबानी परिवार में जश्न जारी है और शादी से पहले की रस्में जोरों पर हैं। 12 जुलाई को मुंबई में आयोजित समारोह में अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी का कार्ड लोगों को बांटा जा चुका है जिसमें बॉलीवुड की हस्तियों से लेकर बड़े राजनेता और बिजनेसमैन तक शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited