मांझी और चिराग के कारण सहनी का टूटा सपना? NDA से न्यौते का इंतजार ही करते रह गए VIP नेता, अब बदली रणनीति

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के केंद्र सरकार द्वारा 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद चर्चा ने जोर पकड़ ली थी कि सहनी की नजदीकियां एनडीए से बढ़ गई हैं। लेकिन जब न्यौता नहीं मिला तो सहनी इशारों ही इशारों में भाजपा पर भड़के दिखे।

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकलेंगे मुकेश सहनी (फोटो- Mukesh Sahani)

बिहार (Bihar) की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी अब अपनी रणनीति बदलते दिख रहे हैं। मुकेश सहनी को उम्मीद थी कि एनडीए से उनको भी बुलावा आएगा, लेकिन वो इंतजार ही करते रहे और न्यौता जीतराम मांझी और चिराग पासवान को मिल गया। माना जा रहा है कि चिराग और मांझी के सपोर्ट के बाद से भाजपा को सहनी की उतनी जरूरत नहीं रही है, इसलिए वो सहनी को उतना भाव नहीं दे रही है।

भाजपा से मुकेश सहनी नाराज

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के केंद्र सरकार द्वारा 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद चर्चा ने जोर पकड़ ली थी कि सहनी की नजदीकियां एनडीए से बढ़ गई हैं। लेकिन जब न्यौता नहीं मिला तो सहनी इशारों ही इशारों में भाजपा पर भड़के दिखे। सहनी ने कहा कि सबको मालूम है कि किसने मेरी पार्टी तोड़ी, किसने मेरे विधायकों को खरीदा। इस बयान के बाद साफ है कि सहनी एनडीए की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं।

End Of Feed