'मी लॉर्ड! फल, कुरकुरे और बिस्किट भिजवा दीजिए, जेल की रोटियां तोड़कर हो गया हूं परेशान', मुख्तार अंसारी की ये कैसी डिमांड

Mukhtar Ansari News: बताते हैं कि मुख्तार अंसारी को जेल की रोटी पसंद नहीं आ रही है, शायद यही वजह है कि मुख्तार ने अपने लिए फल, कुरकुरे और बिस्किट्स और अन्य खाने के सामान की डिमांड कर डाली।

Bahubali Mukhtar Ansari News

मुख्तार अंसारी की शुक्रवार को बाराबंकी एमपी/एमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई थी

Bahubali Mukhtar Ansari News: बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर एक अलग ही खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि गैंगस्टर मुख्तार अंसारी जो उत्तर प्रदेश की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद है उसने कोर्ट से अजीबोगरीब गुहार लगाई है, बताते हैं कि मुख्तार ने जज से मांग की है कि उसे फल, खाने पीने का सामान, फल, कुरकुरे और बिस्किट चाहिए, क्योंकि उसका कहना है कि वो जेल की रोटियां तोड़कर परेशान हो चुका है, बताते हैं कि उसकी ऐसी मांग सुनकर जज भी हंस दिए।

इन तीन शूटर्स के दम पर मुख्तार अंसारी ने खड़ा किया हजारों करोड़ का साम्राज्य

गौर हो कि मुख्तार अंसारी की शुक्रवार को बाराबंकी एमपी/एमएलए कोर्ट में एंबुलेंस और गैंगस्टर मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई थी उसी दौरान उसने ये मांग जज के सामने कर डाली।

बताते हैं कि यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी वहां के खाने-पीने की व्यवस्था से काफी परेशान है और इस बावत वो पहले भी गुहार लगा चुका है।

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, लखनऊ के जियामऊ जमीन का है केस

वहीं मुख्तार अंसारी के वकील ने बताया, 'मुख्तार ने सुनवाई के दौरान बताया कि बांदा जेल में उनके ऊपर काफी सख्ती हो रही है। 19 मई को डीएम-एसपी बैरक में छापा मारने के बहाने उनकी जरूरी फाइलें भी उठा ले गए और फर्जी पेपर के जुर्म में धारा 419, 420 के तहत मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।'

जब जेल में फल नहीं मिलने पर जज के आगे गिड़गिड़ाया मुख्तार अंसारी

पिछले महीने 10 मई को गैंगस्टर के अलग-अलग मुकदमों में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बाराबंकी में वर्चुअल पेशी हुई थी। इस दौरान उसने लखनऊ के लजीज आम और केले खाने की गहरी इच्छा जताई थी। जेल में फल नहीं मिलने पर डॉन मुख्तार अंजारी जज के आगे गिड़गिड़ाया था। उसने जज से फरियाद लगाई थी कि साहब उसे फल उपलब्ध करवा दिये जाएं। मुख्तार ने फरियाद लगाई थी कि उसके वकील जब बांदा जेल में उससे मिलने आएं, तो केला और लखनऊ के आम लेते आएं। जिसकी इजाजत जज ने दी थी। जिसके बाद उसे यह चीजें उपलब्ध हुई थीं।

मुख्तार अंसारी ने जज से कहा था- मी लार्ड शुक्रिया

इससे पहले जेल में फल नहीं मिलने पर डॉन मुख्तार अंजारी जज के आगे गिड़गिड़ाया था। मुख्तार ने फरियाद लगाई थी कि उसके वकील जब बांदा जेल में उससे मिलने आएं, तो केला और लखनऊ के आम लेते आएं। जिसकी इजाजत जज ने दी गई थी, जिसके बाद उसे यह चीजें उपलब्ध हुई थीं। जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर मामले में बाराबंकी जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई थी, पेशी के दौरान विशेष सत्र न्यायाधीश के सामने मुख्तार अंसारी ने सबसे पहले मी लार्ड! शुक्रिया कहा था और उनका आभार जताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited