Mukhtar Ansari News: एमपी-एमएलए कोर्ट से 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना

Mukhtar Ansari Conviction News: गाजीपुर (Uttar Pradesh) की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस में सजा सुना दी है। 10 साल की जेल के साथ 5 लाख का जुर्माना लगाया है।

फिलहाल बांदा जेल में बंद हैं मुख्तार अंसारी

मुख्य बातें
  • बांदा जेल में बंद हैं मुख्तार अंसारी
  • वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए पेशी
  • अदालत से अंसारी ने लगाई थी गुहार

Mukhtar Ansari News Today: 2007 में कायम गैंगस्टर एक्ट के तहत केस में गाजीपुर(ghazipur news) की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट(mp mla court) ने फैसला सुना दिया है। अदालत ने मुख्तार अंसारी(news mukhtar ansari) को 10 साल की जेल और पांच लाख का जुर्माना लगाया है। 2007 में दर्ज केस के लिए कृष्णानंद राय मर्डर केस और नंद किशोर रुंगटा अपहरण कांड को आधार बनाया गया था। मुख्तार अंसारी(mukhtar ansari news today) वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए जबकि उनके भाई अफजाल अंसारी(mukhtar ansari brother ) अदालत में मौजूद रहे। इस फैसले से पहले बीजेपी विधायक रहे कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि न्याय होगा। आज के फैसले ने उनके विश्वास को पक्का किया है देर भले ही हो लेकिन अन्याय का अंत जरूर होता है। बता दें कि पुलिस ने कृष्णानंद राय ( krishnanand rai )और नंदकिशोर रुंगटा केस को आधार बनाकर 2007 में केस दर्ज किया था।

'अदालत के फैसले पर खुशी'

End Of Feed