Mukhtar Ansari Dead: मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में हार्ट अटैक से हुई मौत, यूपी के कई जिलों में धारा-144 लागू

Mukhtar Ansari Dead: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद अंसारी को जिला जेल से अस्पताल लाया गया था। बांदा मेडिकल कॉलेज ने बताया कि 'मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई।' इससे पहले प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Mukhtar Ansari Death

मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत

Mukhtar Ansari Dead: मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार (28 मार्च) को मौत हो गई है। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बांदा के डीएम और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं। उसे दो दिन पहले भी मेडिकल कॉलेज लाया गया था। उसे पेट में गैस व यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत थी। जानकारी के अनुसार, मुख्तार अंसारी के वकील बांदा मेडिकल कॉलेज में मौजूद। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार, पूरे उत्तर प्रदेश में धारा-144 लागू कर दी गई है। बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए है। मुख्तार अंसारी की मौत पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है..

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी के साथ अधिकारियों की बड़ी बैठक चल रही है। बैठक में DGP प्रशांत कुमार, ADG एलओ अमिताभ यश आदि बड़े अधिकारी मौजूद है। इस बीच मुख्तार अंसारी के घर पर लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई है।

खबर अपडेट की जा रही है...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited