Mukhtar Ansari Family: दादा कांग्रेस अध्यक्ष-चाचा उपराष्ट्रपति; जानें माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार में और कौन-कौन?

Mukhtar Ansari Family: मुख्तार अंसारी के दादा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तो नाना सेना में बिग्रेडियर थे। वहीं देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अली अंसारी मुख्तार के रिश्ते में चाचा लगते हैं। मुख्तार अंसारी पर 2007 में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के एक मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा का ऐलान किया है।

मुख्तार अंसारी

Mukhtar Ansari Family: माफिया अतीक अहमद के बाद अब मुख्तार अंसारी की बारी है। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 2007 में उसके खिलाफ दर्ज गैंगेस्टर एक्ट मामले में आज सजा का ऐलान कर दिया। उसे 10 साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले में सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी है। बता दें, पहले इस केस में 15 अप्रैल को फैसला आना था, लेकिन तब पीठासीन अधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण फैसले की तारीख 29 अप्रैल मुकम्मल की गई थी।

माफिया मुख्तार पर चर्चा इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि अतीक की तरह ही उसके गुनाहों की लिस्ट काफी लंबी है। कहा जाता है कि एक समय मुख्तार का खौफ इतना ज्यादा था कि वह जिस सड़क पर अपनी जीप पर सवार होकर निकलता, लोग रास्ता बदल देते। एक समय योगी आदित्यनाथ पर हमला करवाने में भी उसका नाम सामने आया था। हैरानी की बात तो यह है कि जहां मुख्तार की अपराधों की लिस्ट इतनी लंबी है, तो वहीं उसका पारिवारिक बैंकग्राउंड उतना ही मजबूत है। मुख्तार के पुरखे कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर उपराष्ट्रपति और सेना में ब्रिगेडियर तक लोग रह चुके हैं। आइए जानते हैं उसके परिवार के बारे में...

पहले वह मामला, जिस पर सुनाई गई सजा मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में आज गाजीपुर की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है। इस केस में 2005 में कृष्णानंद राय हत्याकांडड और नंद किशोर रूंगटा अपहरण मामले को आधार बनाया गया था। मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। बता दें, मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसादी कृष्णानंद राय हत्याकांड और नंद किशोर रूंगटा केस में बरी हो चुके हैं, लेकिन दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर में सजा का ऐलान हुआ है।

End Of Feed