Mukhtar Ansari Family: दादा कांग्रेस अध्यक्ष-चाचा उपराष्ट्रपति; जानें माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार में और कौन-कौन?
Mukhtar Ansari Family: मुख्तार अंसारी के दादा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तो नाना सेना में बिग्रेडियर थे। वहीं देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अली अंसारी मुख्तार के रिश्ते में चाचा लगते हैं। मुख्तार अंसारी पर 2007 में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के एक मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा का ऐलान किया है।
मुख्तार अंसारी
Mukhtar Ansari Family: माफिया अतीक अहमद के बाद अब मुख्तार अंसारी की बारी है। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 2007 में उसके खिलाफ दर्ज गैंगेस्टर एक्ट मामले में आज सजा का ऐलान कर दिया। उसे 10 साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले में सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी है। बता दें, पहले इस केस में 15 अप्रैल को फैसला आना था, लेकिन तब पीठासीन अधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण फैसले की तारीख 29 अप्रैल मुकम्मल की गई थी। संबंधित खबरें
माफिया मुख्तार पर चर्चा इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि अतीक की तरह ही उसके गुनाहों की लिस्ट काफी लंबी है। कहा जाता है कि एक समय मुख्तार का खौफ इतना ज्यादा था कि वह जिस सड़क पर अपनी जीप पर सवार होकर निकलता, लोग रास्ता बदल देते। एक समय योगी आदित्यनाथ पर हमला करवाने में भी उसका नाम सामने आया था। हैरानी की बात तो यह है कि जहां मुख्तार की अपराधों की लिस्ट इतनी लंबी है, तो वहीं उसका पारिवारिक बैंकग्राउंड उतना ही मजबूत है। मुख्तार के पुरखे कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर उपराष्ट्रपति और सेना में ब्रिगेडियर तक लोग रह चुके हैं। आइए जानते हैं उसके परिवार के बारे में... संबंधित खबरें
पहले वह मामला, जिस पर सुनाई गई सजा मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में आज गाजीपुर की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है। इस केस में 2005 में कृष्णानंद राय हत्याकांडड और नंद किशोर रूंगटा अपहरण मामले को आधार बनाया गया था। मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। बता दें, मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसादी कृष्णानंद राय हत्याकांड और नंद किशोर रूंगटा केस में बरी हो चुके हैं, लेकिन दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर में सजा का ऐलान हुआ है।
अब परिवार के बारे में जानिएमुख्तार अंसारी के दादा डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी का जन्म 1880 में गाजीपुर में ही हुआ था। उन्होंने मद्रास से डॉक्टरी की ओर इसके बाद यूके से एमएस और एमडी की डिग्री ली। महात्मा गांधी से प्रभावित होकर वह कांग्रेस में शामिल हुए और उनका प्रभाव इतना ज्यादा था कि 1926-27 में कांग्रेस अध्यक्ष थी रहे। मुख्तार के दादा जामिया विश्वविद्यालय के फाउंडिंग मेंबर भी रहे हैं।
नाना सेना में ब्रिगेडियर, मिला महावीर चक्ररिपोर्ट के अनुसार, माफिया मुख्तार के नाना मोहम्मद उस्मान भारतीय सेना में ब्रिगेडियर थे। वह तीन चुलाई 1948 को पाकिस्तार के खिलाफ जंग लड़ते हुए कश्मीर के नौशेरा में शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से भी नवाजा गया था। वहीं मुख्तार अंसारी के पिता सुभानउल्ला अंसारी भी स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहे, वह एक साफ-सुथरी छवि के नेता थे।
चाचा सबसे ज्यादा समय तक रहे उपराष्ट्रपतिदेश के सबसे लंबे समय तक उपराष्ट्रपति रहने वाले हामिद अंसारी भी मुख्तार अंसारी के चाचा लगते हैं। हामित अंसारी विवादों में भी रहे। इसके अलावा मुख्तार के परिवार में उसका सांसद भाई अफजाल अंसारी और सिबकतुल्लाह अंसारी है, वह विधायक रह चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited