मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बासी अंसारी ईडी की हिरासत में, करीब 9 घंटे तक पूछताछ

मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में हिरासत में ले लिया है।

मऊ सदर से विधायक हैं अब्बास अंसारी

मुख्य बातें
  • हिरासत में अब्बास अंसारी
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई थी पूछताछ
  • मऊ सद से विधायक हैं अंसारी

मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में हिरासत में ले लिया है।मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब्बास से शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पूछताछ शुरू हुई थी जो 9 घंटे तक चली। बताया जा रहा है कि गाजीपुर के रहने वाले उनके ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है। पूछताछ के दौरान किसी तरह की उपद्रव की स्थिति ना बने इसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की मौजूदगी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed