[Video] मुख्‍तार अंसारी ने पेशी पर हमले का बताया खतरा, योगी के खौफ में पूर्वांचल का 'घुंघरू सेठ'!

Mukhtar Ansari attack fear: बात पूर्वांचल के घुंघरू सेठ की...जिसपर इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ का खौफ इस कदर सता रहा है कि वो अपने गांव जाने से भी कतरा रहा है

पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी

पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी का खौफ़ का आज अंत हो गया. गाजीपुर की जिस धरती पर उसका आंतक कायम था वो अब आखरी सांसे गिन रहा है. गाजीपुर में आज मुख्तार को पेश होना था लेकिन विरोधी माफिया ब्रजेश सिंह के डर की वजह से मुख्तार ने आने से इनकार कर दिया. मुख्तार फिलहाल बांदा जेल में बंद है. योगी राज में माफिया मुख्तार की अरबों की संपत्ति पर बुलडोजर चल चुका है या फिर उसे सीज कर दिया गया है. योगी की सख्ती से मुख्तार का साम्राज्य करीब करीब ढह चुका है.

जिस माफिया के नाम से कभी पूर्वांचल कांपता था और गाजीपुर में उसकी आहट सुनते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था वही डॉन अब भींगी बिल्ली बन चुका है . उसी मुख्तार अंसारी में अब इतनी हिम्मत नहीं बची कि वो अपने गृह जिले गाजीपुर में कदम रख सके. पूर्वांचल का डॉन इस कदर खौफ में है कि जब उसकी जिंदगी के सबसे बड़े मुकदमे में गवाही की तारीख आई तो उसने अदालत आने से इनकार कर दिया.

End Of Feed