Video: हेकड़ी गुम, 'मुख्तारी' खत्म..गिड़गिड़ा रहा माफिया! केला, बिस्किट के बाद मुख्तार ने क्या मांग लिया?

जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी ने जज साहब के सामने खुद को बीमार बताते हुए इलाज की मांग की, देखिए देखिए, मुख्तार अंसारी की 'मनोहर कहानियां'!

मुख्तार अंसारी

बाराबंकी में शनिवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर मामले में पेशी हुई, इस दौरान बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ बताते हैं कि पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी जज के सामने बीमारी का हवाला देकर गिड़गिड़ाता नजर आया गौर हो कि कभी मुख्तार का अलग ही जलवा था।

वहीं गाजीपुर जिले में पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे नन्हे खान की करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। इसके बाद उसकी जमीन को जब्त कर दिया गया है बताते हैं कि पुलिस और प्रशासन ने ऐसा गैंगस्टर एक्ट के तहत किया है।

बाराबंकी के एमपी/एमएलए विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत बाहुबली मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर मामले में ट्रायल की पेशी हुई थी ध्यान रहे कि फर्जी एंबुलेंस के इस्तेमाल के मामले में गैंगस्टर आरोपी पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बाराबंकी की एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुआ था।

End Of Feed