सैफई के मेला ग्राउंड में पंचतत्व में विलीन होंगे मुलायम सिंह, CM योगी भी आएंगे
Death news of Mulayam Singh Yadav : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह सैफई में मंगलवार को होने वाले मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि यूपी के इस वरिष्ठ नेता का अंतिम सम्मान पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
- गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह हुआ मुलायम सिंह यादव का निधन
- सपा संस्थापक का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में होगा
- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदिथ्यनाथ अंत्येष्टि समारोह में शामिल होने जाएंगे
Death news of
अंत्येष्टि समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी
संबंधित खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह सैफई में मंगलवार को होने वाले मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि यूपी के इस वरिष्ठ नेता का अंतिम सम्मान पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मुलायम सिंह की याद में राज्य में तीन दिनों का शोक घोषित किया गया है। मुलायम सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं। वह पांच दशकों तक यूपी की राजनीति के केंद्र में रहे। उन्होंने देश की राजनीति में भी बड़ी भूमिका निभाई है। सीएम ने कहा, 'मैं उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'
मंगलवार दोपहर होगा अंत्येष्टि समारोह
इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा है कि हमें सूचना मिली है कि नेता जी का अंतिम संस्कार यहां किया जाएगा। प्राथमिक व्यवस्था कि लिए पुलिस और प्रशासन की टीम यहां मौजूद हैं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हमें अंतिम संस्कार का समय कल दोपहर का दिया गया है।
मेदांता अस्पताल में हुआ निधन
बता दें कि सपा संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। गत 22 अगस्त से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और पिछले दो अक्टूबर से वह वेंटिलेटर पर थे। सपा के इस दिग्गज नेता के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश में यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
निधन से मुझे पीड़ा हुई -पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री रहते हुए मेरा मुलायम सिंह यादव जी से कई बार संवाद हुआ। यह करीबी रिश्ता जारी रहा और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था। उनके निधन से मुझे पीड़ा हुई है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति।’ कांग्रेस ओर भाजपा ने यादव के निधन पर शोक जताया है और कहा है कि उनका निधन भारतीय राजनीति में एक अपूरणीय क्षति है।
अखिलेश से मिले गृह मंत्री शाह
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं।’ यादव के निधन की खबर सुनकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर उनके पुत्र अखिलेश यादव सहित परिजन से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Madhya Pradesh: 'लाड़ली बहना योजना' के दो साल पूरे, सवा करोड़ बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर

Rahul Gandhi News: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल के खिलाफ 2 FIR दर्ज

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को इजरायल ने सराहा, आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण समर्थन किया व्यक्त

यूपी में योगी सरकार ने 'गरीबों की थाली' तक राशन पहुंचाने के लिए खोला 'खजाना'

भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का किया गया विस्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited