मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक, मेदांता अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट
Mulayam Singh Yadav: बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जांच के लिए गुरुग्राम अस्पताल का दौरा किया था। बाद में सीएम खट्टर ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव से आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलाकात कर उनके पिता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना। मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव। (File Photo)
- मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक
- मेदांता अस्पताल ने जारी किया मुलायम सिंह यादव का हेल्थ अपडेट
- मुलायम सिंह यादव को दी जा रही हैं जीवन रक्षक दवाएं- मेदांता अस्पताल
मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक
मुलायम सिंह यादव को दी जा रही हैं जीवन रक्षक दवाएं- मेदांता अस्पताल
मेदांता अस्पताल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी गंभीर है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर है। उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है। 82 साल के मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जांच के लिए गुरुग्राम अस्पताल का दौरा किया था। बाद में सीएम खट्टर ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव से आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलाकात कर उनके पिता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना। मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
वहीं मेदांता अस्पताल से निकलते समय पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की हालत में सुधार हो रहा है, उनके बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना कर रहा हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited