Mulayam Singh Yadav Net Worth 2022: मुलायम छोड़ गए 7.5 किलो सोना, 7 करोड़ के खेत, कभी अखिलेश से लिया था 2 करोड़ का लोन
Mulayam Singh Yadav Net Worth, Property, Income 2022: मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मुलायम सिंह यादव का कई दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।
Mulayam Singh Yadav Net Worth 2022: 7.5 किलो सोना छोड़ गए मुलायम, कभी अखिलेश से लिया था 2 करोड़ का लोन
Mulayam Singh Yadav Net Worth 2022: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति का बड़ा नाम थे। मुलायम पिछले कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह अपने परिवार के लिए एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं। यादव के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति थी। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 तक मुलायम सिंह यादव के पास 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के एसेट थे।संबंधित खबरें
इतनी थी मुलायम सिंह यादव की इनकमसंबंधित खबरें
नेता के पास 20,56,04,593 रुपये की संपत्ति थी और उनकी देनदारियां दो करोड़ से ज्यादा यानी 2,20,55,657 रुपये थी। वित्त वर्ष 2017-18 में आईटीआर के अनुसार उनकी इनकम 32,02,615 रुपये थी, 2016 से 2017 में 31,87,656 रुपये, 2015 से 2016 में 28,38,642 रुपये, 2014 - 2015 में 36,05,768 रुपये और 2013 से 2014 में उनकी इनकम 19,16,997 रुपये थी।संबंधित खबरें
इतना था कैश और बैंक डिपॉजिटसंबंधित खबरें
मुलायम सिंह यादव के पास 16,75,416 रुपये नकद था, वहीं बैंक, वित्तीय संस्थानों और एनबीएफसी के पास उनके 40,13,928 रुपये जमा थे। उनके पास कुल 9,52,298 रुपये की एलआईसी और अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी भी थी। यादव के पास Camry Toyota Car Reg थी। उनके मोटर व्हीकल की कुल कीमत 17,67,306 रुपये थी।संबंधित खबरें
मुलायम सिंह यादव के पास इतना किलो सोनासंबंधित खबरें
ज्वैलरी की बात करें, तो उनके पास 7.50 किलोग्राम सोना थी, जिसकी कीमत 2,41,52,365 रुपये है। इटावा और अन्य जगहों पर उनके पास कुल 7,89,88,000 रुपये का एग्रीकल्चर लैंड भी था। नॉन- एग्रीकल्चर लैंड में 1,44,60,000 रुपये की संपत्ति शामिल है। यूपी में उनकी आवासीय संपत्ति की कीमत 6,83,84,566 रुपये है।संबंधित खबरें
बेटे से लिया 2 करोड़ रु से ज्यादा का कर्जसंबंधित खबरें
चुनावी हलफनामे के अनुसार, मुलायम सिंह यादव पर बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का 2 करोड़ रुपये से ज्यादा यानी 2,13,80,000 रुपये का बकाया है।संबंधित खबरें
आगरा यूनिवर्सिटी से की पढ़ाईसंबंधित खबरें
मुलायम सिंह यादव ने साल 1968 में आगरा यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया था। वहीं साल 1964 में उन्होंने आगरा यूनिवर्सिटी से बीटी की डिग्री हासिल की थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited