मुलायम सिंह यादवः पहलवानी के थे शौकीन, इंग्लिश भी पढ़ाई और फिर सियासी अखाड़े में कूदे; ऐसा रहा सफर
Mulayam Singh Yadav passed away: सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। वह 82 साल के थे और वहां एक हफ्ते से भर्ती थे।
मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।
Mulayam Singh Yadav passed away: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में आठ बजकर 16 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। वह 82 साल के थे और वहां एक हफ्ते से भर्ती थे।संबंधित खबरें
इटावा के सैफई में जन्में मुलायम बेहद जमीनी किस्म के नेता थे और तीन बार यूपी के सीएम रहे। उनके पिता चाहते थे कि वह पहलवान ही बने, पर पहलावानी करते हुए वह आगे बढ़े और पढ़ाई के रास्ते इंग्लिश के टीचर बने। पढ़ाया भी और फिर पॉलिटिक्स में आ गए।संबंधित खबरें
वह भी शुरुआत में पहलवान बनना चाहते थे और इसके काफी शौकीन थे। मैनपुरी में एक रेसलिंग मैच के दौरान जसवंतनगर के तत्कालीन विधायक नाथू सिंह की उन पर नजर पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने सिंह को अपना शागिर्द बना लिया था। बाद में मुलायम संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़कर सियासी मैदान में कूदे थे। 1967 में पहली बार वह विधायक चुने गए थे।संबंधित खबरें
इमरजेंसी के दौरान वह गिरफ्तार किए गए और कई महीनों तक बंद रहे। आगे 1992 में उन्होंने सपा की स्थापना की, जबकि यूपी के 1989-91, 1993-95 और 2003-2007 के बीच सीएम रहे। यही नहीं, वह 1996-98 के बीच यूनाइटेड फ्रंट सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे।संबंधित खबरें
राम मनोहर लोहिया से सियासी दांव पेंच सीखने वाले मुलायम चौधरी चरण सिंह को अपना गुरु मानते थे। उनकी छवि एक धर्मनिरपेक्ष नेता की थी। अपने सियासी सफर में उन्होंने धूप और छांव को देखा। पॉलिटिक्स में आने के बाद शुरुआती दिनों में वह साइकिल से प्रचार करने जाया थे। बताया जाता है कि इसी साइकिल की सवारी के चलते उनकी पार्टी को यह प्रतीक चिह्न मिला था। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited