मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने पार किया एक और पड़ाव, वलसाड में पहली पर्वतीय सुरंग बनाने में मिली सफलता

Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project: गुजरात के वलसाड में मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति वाले रेल गलियारे यानी बुलेट ट्रेन के मार्ग में पहली पर्वतीय सुरंग बनाने में गुरुवार को कामयाबी मिल गयी।

वलसाड में पहली पर्वतीय सुरंग बनाने में मिली सफलता

Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने एक और पड़ाव पार कर लिया है। इंजीनियरों को इस रूट पर पहली पर्वतीय सुरंग बनाने में सफलता हाथ लगी है। यह सुरंग बनाना काफी मुश्किल था, जिसे बनाने में अब सफलता हाथ लग गई है।

10 महीने से हो रहा था निर्माण

गुजरात के वलसाड में मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति वाले रेल गलियारे यानी बुलेट ट्रेन के मार्ग में पहली पर्वतीय सुरंग बनाने में गुरुवार को कामयाबी मिल गयी। नेशनल हाईस्पीड रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने यह जानकारी दी है। एनएचएसआरसीएल ने एक बयान में कहा कि ‘नयी आस्ट्रियाई सुरंग विधि’ (एनएटीएम) के जरिए 10 महीने में इस सुरंग का निर्माण किया गया है जो गुजरात में वलसाड के उम्बेरगांव तालुका में जरोली गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है।

End Of Feed