बुलेट ट्रेन परियोजना में हासिल हुआ एक और मुकाम, कावेरी नदी पर पुल का निर्माण पूरा

मुंबई - अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (एमएएचएसआर बुलेट ट्रेन) परियोजना 508.17 किलोमीटर की निर्माणाधीन हाई स्पीड रेल लाइन है, जो 12 स्टेशनों के माध्यम से मुंबई, महाराष्ट्र को अहमदाबाद, गुजरात से जोड़ेगी है।

bullet train bridge

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत एक और ब्रिज तैयार

मुख्य बातें
  • भारत में 2026 तक बुलेट ट्रेन चलाने की है योजना
  • मुंबई - अहमदाबाद के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन
  • मुंबई - अहमदाबाद के बीच होंगे 12 स्टेशन

भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इसी क्रम में मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कावेरी नदी पर पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। यह गुजरात में निर्मित 20 नदी पुलों में से 11वां नदी पुल है। बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के नवसारी जिले में कावेरी नदी पर पुल का निर्माण 25 अगस्त 2024 को पूरा किया गया।

ये भी पढ़ें- भारत का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे जो 6 राज्यों को देगा एक साथ जोड़, 35 घंटे की दूरी सिर्फ 16 घंटे में होगी कवर

पुल की खासियत

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अनुसार, पुल 120 मीटर लंबा है और इसे तीन फुल-स्पैन गर्डरों द्वारा सहारा दिया गया है, जिनमें से प्रत्येक की लंबाई 40 मीटर है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुल को सहारा देने वाले खंभों की ऊंचाई 13 से 21 मीटर तक है, जिसमें एक खंभे का व्यास 4 मीटर और अन्य तीन का व्यास 5 मीटर है।

पुल की मुख्य विशेषताएं:
  • लंबाई: 120 मीटर
  • 3 फुल स्पैन गर्डर्स (प्रत्येक 40 मीटर) से मिलकर बना है
  • पियर्स की ऊंचाई - 13 मीटर से 21 मीटर है
  • इसमें 4 मीटर व्यास का एक (01) और 5 मीटर व्यास के तीन (03) गोलाकार पियर्स है
  • यह पुल वापी और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच में है।
  • इन दो स्टेशन के बीच में कोलक, पार और औरंगा नदी पर भी पुल का निर्माण पूरा किया जा चुका है
  • यह नदी अंबिका नदी की ट्रीब्यूटरी में से एक है, जो महाराष्ट्र राज्य के साथ गुजरात राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में वंसदा तालुका की पहाड़ियों से निकलती है
  • कावेरी नदी, वापी बुलेट ट्रेन स्टेशन से 46 कि.मी. और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन से 04 कि.मी. की दूरी पर है

और कहां-कहां बना पुल

इसके अलावा, पार (वलसाड जिला), पूर्णा (नवसारी जिला), मिंधोला (नवसारी जिला), अंबिका (नवसारी जिला), औरंगा (वलसाड जिला), वेंगानिया (नवसारी जिला), मोहर (खेड़ा जिला), धाधर (वडोदरा जिला), कोलक (वलसाड जिला) और वात्रक नदी (खेड़ा जिला) पर पुलों का निर्माण हो चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हितेन विठलानी author

2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पहुंचा लेकिन मंत्रालय में लगी आग के बाद से रिपोर्टर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited