बुलेट ट्रेन परियोजना में हासिल हुआ एक और मुकाम, कावेरी नदी पर पुल का निर्माण पूरा

मुंबई - अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (एमएएचएसआर बुलेट ट्रेन) परियोजना 508.17 किलोमीटर की निर्माणाधीन हाई स्पीड रेल लाइन है, जो 12 स्टेशनों के माध्यम से मुंबई, महाराष्ट्र को अहमदाबाद, गुजरात से जोड़ेगी है।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत एक और ब्रिज तैयार

मुख्य बातें
  • भारत में 2026 तक बुलेट ट्रेन चलाने की है योजना
  • मुंबई - अहमदाबाद के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन
  • मुंबई - अहमदाबाद के बीच होंगे 12 स्टेशन
भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इसी क्रम में मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कावेरी नदी पर पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। यह गुजरात में निर्मित 20 नदी पुलों में से 11वां नदी पुल है। बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के नवसारी जिले में कावेरी नदी पर पुल का निर्माण 25 अगस्त 2024 को पूरा किया गया।

पुल की खासियत

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अनुसार, पुल 120 मीटर लंबा है और इसे तीन फुल-स्पैन गर्डरों द्वारा सहारा दिया गया है, जिनमें से प्रत्येक की लंबाई 40 मीटर है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुल को सहारा देने वाले खंभों की ऊंचाई 13 से 21 मीटर तक है, जिसमें एक खंभे का व्यास 4 मीटर और अन्य तीन का व्यास 5 मीटर है।
End Of Feed