सुपरहिट साबित हुई मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन, लॉन्चिंग के 12 घंटे में ही 70 सीटें बुक
अहमदाबाद के लिए नियमित ट्रेन रोजाना (रविवार को छोड़कर) सुबह 6.10 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 11:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस
Mumbai-Ahmedabad Vande Bharat: नई लॉन्च हुई अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस 12 घंटे के भीतर ही सुपरहिट साबित हुई। पहले सफर के लिए मंगलवार को बुकिंग खुलते ही 12 घंटे के भीतर 70% से अधिक सीटें आरक्षित हो गईं। इसी तरह, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद ट्रेन के लिए 57% से अधिक टिकट बेचे गए। दोनों सेवाएं अब नियमित यात्राएं शुरू करेंगी।
ट्रेन का शेड्यूल
अहमदाबाद के लिए नियमित ट्रेन रोजाना (रविवार को छोड़कर) सुबह 6.10 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 11:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3:55 बजे रवाना होगी और रात 9:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकने वाली इस सेवा में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल हैं।
इसे लेकर यात्रियों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक रही, खासतौर पर इस रूट बार-बार सफर करने वाले यात्रियों ने इसे खूब सराहा। मंगलवार को उद्घाटन यात्रा में अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुबह 09:41 बजे रवाना हुई और दोपहर 3:11 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंची, जिसमें रेल प्रशंसक और स्कूली बच्चे सवार थे।
10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 12 मार्च को अहमदाबाद में 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को आवाजाही में बेहद सहूलियत होगी। इन 10 रूट पर नई ट्रेनों की शुरुआत हुई है, आप जान सकते हैं कि क्या आपके शहर या रूट पर नई ट्रेनें चल रही हैं।
मैसूरु-डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
पटना-लखनऊ
न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
लखनऊ-देहरादून
पुरी-विशाखापत्तनम
रांची-वाराणसी
खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन)
कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited