महिला के पेट से आ रहा था खून, जांच में सामने आया रेप का राज; आरोपी गिरफ्तार
Crime News in Hindi: पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की घटना से दो महीने पहले ही ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। दुष्कर्म की घटना के कुछ दिन बाद महिला के पेट से खून आने लगा, जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
रेप का आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
Crime News: मुंबई में एक महिला से ऑटो के अंदर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है और वह मुंबई में रहकर ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी की पहचाान इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया, इस घटना के बारे में तब पता चला, जब महिला तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंची। दरअसल, आरोपी ने महिला से मारपीट की थी और इसे इस बात के लिए धमकाया था कि वह घटना के बारे में किसी को न बताए।
दो महीने पहले ही महिला की हुई थी डिलीवरी
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की घटना से दो महीने पहेल ही ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। दुष्कर्म की घटना के कुछ दिन बाद महिला के पेट से खून आने लगा, जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान डॉक्टरों ने महिला से पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामला खुला।
महिला ने बताई आपबीती
पुलिस ने बताया, घटना का खुलासा होने के बाद परिवारीजनों ने केस दर्ज कराया। पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपनी मौसी के घर सीबीडी-बेलापुर गई थी। वहां से गोरेगांव वापस आने के लिए उसने ऑटो बुक किया था। महिला जब ऑटो से वापस आर रही थी, तभी ऑटो वाला उसे सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी यूपी भाग आया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें ऑटो मालिक का नाम सामने आया। पुलिस ने ऑटो मालिक से पूछताछ की तो पता चला कि घटना के दिन कोई और ऑटो चला रहा था। इसके बाद पुलिस ने इंद्रजीत सिंह तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक
Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत
PM Awards: प्रधानमंत्री मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले 'सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार', देख लें List
मणिपुर के जिरीबाम समेत इन छह क्षेत्रों में फिर से AFSPA लागू, हिंसा के बीच केंद्र सरकार का फैसला
ब्राजील में हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में होगा खास, जानिए क्या-क्या मुद्दे उठेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited