अपनी रील से मशहूर हुईं अन्वी कामदार की वीडियो बनाते समय खाई में गिरने से मौत, बेबस देखते रह गए दोस्त
मुंबई के मुलुंड इलाके की रहने वाली कामदार बारिश के बीच अपने दोस्तों के साथ सैर के लिए झरने पर आई थी। यहां सुंदर नजारे का वीडियो बनाते समय वह फिसल गई और खाई में गिर गईं।
अन्वी कामदार की दर्दनाक मौत
Anvi Kamdar Dies: अपनी बनाईं रील से मशहूर हुईं मुंबई निवासी अन्वी कामदार की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान खाई में गिरने से मौत हो गई। अपने सात दोस्तों के साथ घूमने गई 27 साल की चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्वी मंगलवार को वीडियो बनाते समय रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बारिश के मौसम में घूमने गई थीं अन्वी
मानगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई के मुलुंड की निवासी अन्वी बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं। पेशे से सीए अन्वी अपनी सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर थीं। यहां वीडियो बनाते समय अन्वी अचानक खाई में गिर गई। दोस्तों को उसे बचाने का मौका ही नहीं मिला और वे बेबस देखते रह गए।
जब यह घटना घटी तब वह सात दोस्तों के साथ मानसून के मौसम में घूमने गई थी। पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई के मुलुंड इलाके की रहने वाली कामदार बारिश के बीच अपने दोस्तों के साथ सैर के लिए झरने पर आई थी। उन्होंने बताया कि सुंदर नजारे का वीडियो बनाते समय वह फिसल गई और खाई में गिर गईं।
अधिकारी ने कहा, उसके दोस्तों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे और अन्वी को पास के मनगांव तालुका सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कामदार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं जो रील बनाने के लिए जानी जाती थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
यूपी के बरेली में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा चकनाचूर, धरपकड़ तेज
The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे
मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर अवध ओझा करेंगे राजनीतिक डेब्यू, AAP में हो सकते हैं शामिल, लड़ेंगे दिल्ली चुनाव!
मैं आम आदमी का मुख्यमंत्री, लोग मुझे सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं...हार मानने को तैयार नहीं एकनाथ शिंदे
‘मैडम व्यस्त हैं' बोलकर नजमा हेपतुल्ला को एक घंटे फोन पर कराया इंतजार, बर्लिन से किया था सोनिया गांधी को फोन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited