Mumbai: मीरा रोड इलाके में उपद्रव, श्रीराम नाम के झंडे वाली गाड़ियों पर हमला, महिला घायल; तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात
Mumbai Communal Tension: मामला तब और बिगड़ गया जब बदमाशों के हमले में एक महिला घायल हो गई। महिला के सिर पर चोट लग गई। घटनास्थल से कई वीडियो सामने आए, जिसमें भीषण अराजकता दिख रही है।
मुंबई के मीरा रोड इलाके में तनाव
Mumbai Communal Tension: मुंबई के मीरा रोड इलाके में दो गुटों के बीच तनाव हो गया, जिससे हिंसक झड़प हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने भगवान राम के झंडे लगे वाहनों में तोड़फोड़ की है। कहा जा रहा है कि उपद्रवियों ने पत्थरों और लाठियों से इन गाड़ियों पर हमला किया है।
रविवार रात की घटना
मीरा भायंदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे तनाव व्याप्त हो गया जब तीन कारों और कई मोटरसाइकिल पर 10 से 12 लोगों का एक समूह नया नगर से रैली निकाल रहा था। रैली के दौरान यह समूह सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर भगवान राम की प्रशंसा में नारे लगा रहा था।
मारपीट का भी आरोप
एक अधिकारी ने बताया कि नारे लगाते हुए कुछ लोगों ने कथित तौर पर पटाखे जलाए जिसके बाद स्थानीय लोगों का एक समूह लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल आया।उनकी रैली में शामिल लोगों से बहस हुई और उन्होंने उनके वाहनों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि वाहनों में सवार लोगों से मारपीट भी की गयी। पुलिस ने फौरन बीचबचाव किया और हमलावरों को खदेड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इलाके में कानून एवं व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
एक महिला को चोट
मामला तब और बिगड़ गया जब बदमाशों के हमले में एक महिला घायल हो गई। महिला के सिर पर चोट लग गई। घटनास्थल से कई वीडियो सामने आए, जिसमें भीषण अराजकता दिख रही है।
'अल्लाहु अकबर' का नारा लगाकर हमला
आरोपों के मुताबिक उपद्रवियों ने 'अल्लाहु अकबर' और 'तकबीर' के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की। नया नगर पुलिस स्टेशन द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 153 ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जांच में जुटी पुलिस
दोषियों की पहचान के लिए वायरल वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। इस घटना से इलाके में सांप्रदायिक तनाव की आशंका बढ़ गयी है। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया और नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति बनाए रखने की अपील की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण हो रहा कम, हट गया GRAP-III; जानें कहां-कहां से हटेगा प्रतिबंध
जो सिंधु घाटी लिपि को करेगा डिकोड, उसे तमिलनाडु सरकार देगी 10 लाख अमेरिकी डॉलर
क्या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? जीतन राम मांझी ने किया बड़ा दावा
बिहार, झारखंड और दिल्ली में NIA का ताबड़तोड़ एक्शन, कई स्थानों पर की छापेमारी; जानें डिटेल
बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका मे धांधली का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited