Mumbai: मीरा रोड इलाके में उपद्रव, श्रीराम नाम के झंडे वाली गाड़ियों पर हमला, महिला घायल; तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात

Mumbai Communal Tension: मामला तब और बिगड़ गया जब बदमाशों के हमले में एक महिला घायल हो गई। महिला के सिर पर चोट लग गई। घटनास्थल से कई वीडियो सामने आए, जिसमें भीषण अराजकता दिख रही है।

मुंबई के मीरा रोड इलाके में तनाव

Mumbai Communal Tension: मुंबई के मीरा रोड इलाके में दो गुटों के बीच तनाव हो गया, जिससे हिंसक झड़प हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने भगवान राम के झंडे लगे वाहनों में तोड़फोड़ की है। कहा जा रहा है कि उपद्रवियों ने पत्थरों और लाठियों से इन गाड़ियों पर हमला किया है।

रविवार रात की घटना

मीरा भायंदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे तनाव व्याप्त हो गया जब तीन कारों और कई मोटरसाइकिल पर 10 से 12 लोगों का एक समूह नया नगर से रैली निकाल रहा था। रैली के दौरान यह समूह सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर भगवान राम की प्रशंसा में नारे लगा रहा था।

मारपीट का भी आरोप

एक अधिकारी ने बताया कि नारे लगाते हुए कुछ लोगों ने कथित तौर पर पटाखे जलाए जिसके बाद स्थानीय लोगों का एक समूह लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल आया।उनकी रैली में शामिल लोगों से बहस हुई और उन्होंने उनके वाहनों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि वाहनों में सवार लोगों से मारपीट भी की गयी। पुलिस ने फौरन बीचबचाव किया और हमलावरों को खदेड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इलाके में कानून एवं व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

End Of Feed