'तुम्हारा फिगर अच्छा है, डेट पर चलोगी, महिला सहकर्मी से यह कहना यौन उत्पीड़न'

मुंबई की एक कोर्ट ने माना है कि महिला सहकर्मी के फिगर की प्रशंसा करना और उसे डेट पर चलने के लिए पूछना यौन उत्पीड़न कि श्रेणी में आता है।

ऑफिस में यौन शोषण के एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अहम टिप्पणी की

मुंबई की अदालत ने ऑफिस में यौन शोषण (Sexual Harassment) के एक मामले की सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट का कहना है कि किसी महिला सहकर्मी को यह बताना कि उसका फिगर सुंदर है, उसने खुद को अच्छी तरह मेंटेन किया है, यह भी अपराध की श्रेणी में आता है।

इसके साथ ही कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपित रियल एस्टेट कंपनी के दो कर्मचारियों को अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया है। गौर हो कि रियल एस्टेट कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने इसी साल 24 अप्रैल को एक अंधेरी रियल एस्टेट कंपनी के एक असिस्टेंट मैनेजर और सेल्स मैनेजर को खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

उसके दो पुरुष सहयोगी उससे लगातार कहते थे कि 'मैडम आपने खुद को बहुत मेंटेन करके रखा है, आपका फिगर बहुत अच्छा है, क्या मेरे साथ बाहर जाने के बारे में कुछ सोचा नहीं?'

End Of Feed