Baba Siddiqui Murder: मुंबई क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस गैंग के कनेक्शन को लेकर किया नया खुलासा, अनमोन बिश्नोई के संपर्क में था आरोपी सुजीत

Baba Siddiqui Murder Case: लुधियाना से गिरफ्तार सुजीत सिंह की सीधा संपर्क लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से था। जांच में खुलासा हुआ है कि अनमोल बिश्नोई ने सुजीत को बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने के निर्देश दिए थे। अनमोल बिश्नोई पुर्तगाल से वर्चुअल आईडी +351 का उपयोग कर सुजीत से बातचीत करता था।

Baba Siddique Murder Case

बाबा सिद्धीकी हत्याकांड।

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच में पता चला है कि हाल ही में लुधियाना से गिरफ्तार सुजीत सिंह की सीधा संपर्क लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से था। शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान, सरकारी पक्ष ने अनमोल और सुजीत के संबंधों की पुष्टि की।

जांच में खुलासा हुआ है कि अनमोल बिश्नोई ने सुजीत को बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि इस हत्या के लिए आवश्यक हथियार और फंडिंग अनमोल ने ही उपलब्ध कराए। पुलिस का कहना है कि अनमोल बिश्नोई ने पुर्तगाल से वर्चुअल आईडी के जरिए सुजीत से संपर्क किया और हत्या की साजिश रची।

पुर्तगाल से वर्चुअल आईडी के जरिए ऑपरेट हो रही थी साजिश

क्राइम ब्रांच के अनुसार, अनमोल बिश्नोई पुर्तगाल से वर्चुअल आईडी +351 का उपयोग कर सुजीत से बातचीत करता था। अनमोल ने सुजीत को दो अन्य सहयोगियों, शुभम लोंकर और जीशान अख्तर, के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाने को कहा। दोनों सहयोगी अभी फरार हैं।

अपराधियों का नेटवर्क और गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि सुजीत लंबे समय से जीशान अख्तर से संपर्क में था और नितिन सप्रे तथा राम कन्नौजिया से कुछ महीने पहले फेसबुक के जरिए जुड़ा था। सुजीत ने इन सभी को हत्या की साजिश में शामिल किया और सिद्दीकी के घर और ऑफिस की रेकी भी करवाई। सुजीत ने अपनी असली पहचान छुपाकर खुद को "बब्बू सिंह" के नाम से अपने साथियों को परिचित कराया था। शनिवार को कोर्ट ने मुख्य आरोपी सुजीत सिंह सहित सात आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Rakesh Kamal Trivedi author

    20 सालों से अधिक टीवी पत्रकारिता के अनुभव के साथ वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर कार्यरत हैं। अपराध जगत और शोध पत्रकारि...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited