Baba Siddiqui Murder: मुंबई क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस गैंग के कनेक्शन को लेकर किया नया खुलासा, अनमोन बिश्नोई के संपर्क में था आरोपी सुजीत

Baba Siddiqui Murder Case: लुधियाना से गिरफ्तार सुजीत सिंह की सीधा संपर्क लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से था। जांच में खुलासा हुआ है कि अनमोल बिश्नोई ने सुजीत को बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने के निर्देश दिए थे। अनमोल बिश्नोई पुर्तगाल से वर्चुअल आईडी +351 का उपयोग कर सुजीत से बातचीत करता था।

बाबा सिद्धीकी हत्याकांड।

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच में पता चला है कि हाल ही में लुधियाना से गिरफ्तार सुजीत सिंह की सीधा संपर्क लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से था। शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान, सरकारी पक्ष ने अनमोल और सुजीत के संबंधों की पुष्टि की।

जांच में खुलासा हुआ है कि अनमोल बिश्नोई ने सुजीत को बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि इस हत्या के लिए आवश्यक हथियार और फंडिंग अनमोल ने ही उपलब्ध कराए। पुलिस का कहना है कि अनमोल बिश्नोई ने पुर्तगाल से वर्चुअल आईडी के जरिए सुजीत से संपर्क किया और हत्या की साजिश रची।

पुर्तगाल से वर्चुअल आईडी के जरिए ऑपरेट हो रही थी साजिश

क्राइम ब्रांच के अनुसार, अनमोल बिश्नोई पुर्तगाल से वर्चुअल आईडी +351 का उपयोग कर सुजीत से बातचीत करता था। अनमोल ने सुजीत को दो अन्य सहयोगियों, शुभम लोंकर और जीशान अख्तर, के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाने को कहा। दोनों सहयोगी अभी फरार हैं।

End Of Feed