Goa Mumbai Vande Bharat Express: जानिए किराया, टाइमिंग और स्टॉपेज

Mumbai-Goa Vande Bharat Express train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे लेकिन ओडिशा में शुक्रवार को ट्रेन हादसा होने की वजह से इसे समारोह को रद्द कर दिया गया।। जानिए गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलने वाली इस ट्रेन का किराया, टाइमिंग और स्टॉपेज।

Mumbai Goa Vande Bharat: जानिए किराया, टाइमिंग और स्टॉपेज

Mumbai-Goa Vande Bharat Express train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (03 जून 2023) को गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे लेकिन ओडिशा में शुक्रवार को ट्रेन हादसा होने की वजह से इसे समारोह को रद्द कर दिया गया। यह देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मडगाँव स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के शनिवार को उद्घाटन समारोह में शाम करीब साढ़े छह बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचने की संभावना है।

Mumbai-Goa Vande Bharat Express train का स्टॉपेज

गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रायल रन के दौरान ट्रेन ने करीब 7.5 घंटे में 586 किमी की दूरी तय की थी। आमतौर पर थोड़ा अधिक समय लगेगा। इसके 7 स्टेशनों दादर, ठाणे, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम पर रुकने की संभावना है अधिकारी ने कहा कि ट्रेन की गति 120 किमी प्रति घंटे तक होगी।

Mumbai-Goa Vande Bharat Express train की टाइमिंग

सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की नियमित सेवा अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि इसकी नियमित टाइम टेबल जारी नहीं की गई है, आठ कोच वाली ट्रेन के मुंबई के CSMT से सुबह 5:25 बजे शुरू होने की उम्मीद है और दोपहर 1:15 बजे मडगांव पहुंचेगी। वापसी में यह मडगांव से दोपहर 2:35 बजे चलकर रात 10:25 बजे CSMT पहुंचेगी।

End Of Feed