मुंबई और इंदौर के बीच बनेगी 309 KM लंबी रेलवे लाइन, 18,036 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Mumbai Indore New Railway Line: मुंबई और इंदौर नई रेलवे लाइन परियोजना के तहत महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश के छह जिले आएंगे। इससे भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में करीब 309 किलोमीटर की वृद्धि होगी।

मुंबई-इंदौर रेल लाइन को मिली मंजूरी (फोटो- Canva)

मुख्य बातें
  • पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत मंजूरी
  • दोनों शहरों के बीच सबसे छोटी रेल संपर्क सुविधा प्रदान करेगी
  • परियोजना की कुल लागत 18,036 करोड़ रुपये आंकी गई है

Mumbai Indore New Railway Line: मुंबई और इंदौर के बीच नई रेलवे लाइन बनने जा रही है। मुंबई-इंदौर नई रेलवे लाइन को बनाने में 18036 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मोदी कैबिनेट ने सोमवार को मुंबई और इंदौर के बीच नई रेलवे लाइन की मंजूरी दे दी है।

मुंबई-इंदौर रेलवे लाइन कब तक बनेगा

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने दो प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों मुंबई और इंदौर के बीच 309 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन परियोजना को सोमवार को मंजूरी दे दी। यह परियोजना दोनों शहरों के बीच सबसे छोटी रेल संपर्क सुविधा प्रदान करेगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि परियोजना की कुल लागत 18,036 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह 2028-29 तक पूरी होगी।

End Of Feed