सलमान को धमकी भरे संदेश भेजने का आरोपी 24 वर्षीय शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस का एक्शन
पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के रायचूर से पकड़ा गया सोहेल पाशा चाहता था कि उसका लिखा हुआ गाना मशहूर हो जाए और उसने इसी मकसद से इस चाल का इस्तेमाल किया।
salman khan
Threat Messages to Salman Khan: मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान से पांच करोड़ रुपये की मांग करने के आरोप में एक उभरते गीतकार को मंगलवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के रायचूर से पकड़ा गया सोहेल पाशा चाहता था कि उसका लिखा हुआ गाना मशहूर हो जाए और उसने इसी मकसद से इस चाल का इस्तेमाल किया।
5 करोड़ की मांगी थी फिरौती
मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 7 नवंबर को कई संदेश आए थे जिनमें कहा गया था कि भेजने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था। उसने कहा था कि अगर उसे 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान खान को मार दिया जाएगा। धमकी संदेश भेजने वाले ने चेतावनी दी थी कि वह 'मैं सिकंदर हूं' गाने के लेखक को भी मार डालेगा।
ऐसे पकड़ में आया आरोपी सोहेल पाशा
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया, जिससे रायचूर से मैसेज आए थे। अधिकारी ने कहा, एक टीम कर्नाटक भेजी गई और नंबर के मालिक व्यंकटेश नारायण से पूछताछ की गई। लेकिन नारायण के मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी।
पुलिस को तब पता चला कि उसके फोन पर एक व्हाट्सएप इंस्टॉलेशन ओटीपी आया था। नारायण ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को एक अजनबी बाजार में उसके पास आया और पूछा कि क्या उसे कॉल करने के लिए क्य उसका फोन मिल सकता है। अधिकारी ने कहा, जांच से पता चला कि उस व्यक्ति ने ओटीपी प्राप्त करने के लिए नारायण के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप इंस्टॉल किया था।
इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने रायचूर के पास मनावी गांव में पाशा पर नजर गड़ाई। अधिकारी ने कहा कि वह "मैं सिकंदर हूं" गीत का लेखक निकला। वह अपने गाने को मशहूर बनाना चाहता था और इसलिए उसने एक किसी मशहूर शख्स को धमकी भरे संदेश भेजने की चाल का इस्तेमाल किया। अधिकारी ने बताया कि पाशा को मुंबई लाया गया और आगे की जांच के लिए वर्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को हाल के महीनों में सलमान खान के लिए कम से कम चार धमकी भरे संदेश मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited