सलमान को धमकी भरे संदेश भेजने का आरोपी 24 वर्षीय शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस का एक्शन

पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के रायचूर से पकड़ा गया सोहेल पाशा चाहता था कि उसका लिखा हुआ गाना मशहूर हो जाए और उसने इसी मकसद से इस चाल का इस्तेमाल किया।

salman khan

Threat Messages to Salman Khan: मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान से पांच करोड़ रुपये की मांग करने के आरोप में एक उभरते गीतकार को मंगलवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के रायचूर से पकड़ा गया सोहेल पाशा चाहता था कि उसका लिखा हुआ गाना मशहूर हो जाए और उसने इसी मकसद से इस चाल का इस्तेमाल किया।

5 करोड़ की मांगी थी फिरौती

मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 7 नवंबर को कई संदेश आए थे जिनमें कहा गया था कि भेजने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था। उसने कहा था कि अगर उसे 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान खान को मार दिया जाएगा। धमकी संदेश भेजने वाले ने चेतावनी दी थी कि वह 'मैं सिकंदर हूं' गाने के लेखक को भी मार डालेगा।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी सोहेल पाशा

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया, जिससे रायचूर से मैसेज आए थे। अधिकारी ने कहा, एक टीम कर्नाटक भेजी गई और नंबर के मालिक व्यंकटेश नारायण से पूछताछ की गई। लेकिन नारायण के मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी।

End Of Feed