सैफ अली खान पर एक से अधिक लोगों ने किया था हमला! मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Saif Ali Khan Attack Case: क्या अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हुए हमले में एक से अधिक लोग शामिल थे? ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि मुंबई पुलिस को सैफ पर हमले की वारदात में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का संदेह है। आपको बताते हैं कि ये नया माजरा क्या है।

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आया बड़ा अपडेट।

Mumbai: मुंबई पुलिस को संदेह है कि अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले की वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले में 30 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अपराध में और लोगों की संलिप्तता के संदेह का हवाला देते हुए गिरफ्तार आरोपी की हिरासत का अनुरोध किया था।

हमले की वारदात में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का संदेह

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 16 जनवरी को बांद्रा में अभिनेता के घर पर हुए हमले के बाद खान और उनके कर्मचारियों के रक्त के नमूने व कपड़े एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है। पुलिस ने हमले के आरोप में 19 जनवरी को पड़ोसी ठाणे शहर से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को एक अदालत ने शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी।

अपार्टमेंट से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट से मिले आरोपी के फिंगरप्रिंट

अधिकारी ने कहा कि आरोपी जांच टीम के साथ सहयोग नहीं कर रहा और उसने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू कहां से खरीदा था। उन्होंने कहा कि अभिनेता और आरोपी के खून के नमूने व कपड़े एफएसएल को भेजे गए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी के कपड़ों पर लगा खून खान का था या नहीं। उन्होंने कहा कि खान के अपार्टमेंट से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं।

End Of Feed