Maharashtra Bus Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्टूडेंट्स से भरी बस पलटी, दो छात्रों की दर्दनाक मौत, कुछ स्टूडेंट जख्मी

Mumbai-Pune Expressway Bus Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक बस एक्सीडेंट की खबर सामने आई, हादसे में 2 स्टूडेंट्स की मौत हो गई।

हादसे के श‍िकार सभी छात्र-छात्राएं हैं और वे मुंबई की कोचिंग क्लास में पढ़ते हैं

महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर रायगढ़ जिले के खोपोली के पास संडे की शाम को स्टूडेंट से भरी एक बस पलट गई है, हादसे में कुछ छात्र घायल हो गए हैं वहीं 2 स्टूडेंट्स की इस दुखद हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बस में करीब‍ 35 छात्र-छात्राएं सवार थे, दुर्घटना की खबर पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुल‍िस ने राहत और बचाव का काम शुरू क‍िया है।

कुछ छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसके बाद छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हादसे के श‍िकार सभी छात्र-छात्राएं हैं और वे मुंबई की कोचिंग क्लास में पढ़ते हैं।

End Of Feed