मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले एयर इंडिया विमान को मिली बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया

मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को बम की धमकी के बाद दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। इसके बाद विमान आईजीआई हवाई अड्डे पर उतारा गया।

flight bomb threat

एयर इंडिया विमान में बम की धमकी (सांकेतिक फोटो)

Air India flight Bomb Threat: मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को बम की धमकी के बाद इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। विमान को आईजीआई हवाई अड्डे पर उतारा गया जहां यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। यात्री और चालक दल पूरी तरह सकुशल हैं। डीसीपी आईजीआई ने कहा, 'हम आपके सहयोग का अनुरोध करते हैं और असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें। आगे के अपडेट उचित समय पर साझा किए जाएंगे।

अलर्ट के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया

फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप FlightRadar24 ने दिखाया कि फ्लाइट AI 119 ने मुंबई से न्यूयॉर्क के जेएफकके (JFK) हवाई अड्डे के लिए लगभग 2 बजे मुंबई से उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद इसे दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया। पिछले महीने भी मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा था। विमान के वॉशरूम में एक टिशू पेपर पर लिखा था-"फ्लाइट में बम"। इसके बाद हड़कंप मच गया और विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया था।

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, 14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके तक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI-119 को एक विशिष्ट सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल पर हैं। जमीन पर मौजूद हमारे सहयोगी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हमारे मेहमानों को होने वाली असुविधा कम से कम हो। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

हाल ही में कई एयरपोर्ट को मिली धमकियां

बता दें कि हाल ही में कई हवाई अड्डों को बम धमकियां मिली हैं, जो अफवाह निकलीं। इससे पहले 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला था जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। मेल भेजने वाले ने देश के अन्य हवाईअड्डों को भी उड़ाने की धमकी दी थी। इसी तरह, 5 अक्टूबर को वडोदरा हवाई अड्डे को ई-मेल से बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद गहन तलाशी का आदेश दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited