फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम: PM मोदी की मां के निधन पर भावुक हुए मुनव्वर राणा

पीएम मोदी की मां हीरीबेन का निधन शुक्रवार को हो गया था। उससे दो दिन पहले ही हीराबेन की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पहले उनकी तबीयत में सुधार हुआ फिर स्थिति बिगड़ गई। पीएम मोदी उनके अंतिम संस्कार के बाद तुरंत सरकारी कार्य में जुट गए थे।

पीएम मोदी की मां हीराबेन (PM modi Mother) के निधन पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) भावुक दिखे। उन्होंने अपनी शायरी के माध्यम से पीएम मोदी के लिए शोक संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि अब पीएम मोदी को फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा, क्योंकि उन्हें बचाने वाली मां अब इस दुनिया में नहीं रही हैं।

शायर मुनव्वर राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। आजतक के अनुसार उन्होंने कहा कि मां कभी नहीं मरती, वो हमारे अंदर जिंदा ही रहती हैं। उनका आशीर्वाद हमेशा साथ रहता है।

पीएम मोदी को सांत्वना देते हुए हुए मुनव्वर राणा ने कहा- "मां जिंदा रहे या न रहे, मां हमेशा जिंदा रहती है, मेरा एक शेर है- जब भी कश्ती, सैलाब में आ जाती है, मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है। अब यही कहा जा सकता है कि अब मोदी जी को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ेगा, इसलिए कि अब तो वो मां भी नहीं रही जिसकी दुआएं उन्हें बचा लेती थीं।"

End Of Feed