जब मिले राम मंदिर आंदोलन के दो नायक, भारत रत्न की घोषणा के बाद आडवाणी के घर पहुंचे मुरली मनोहर जोशी

वयोवृद्ध भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने शनिवार को दिल्ली में अपने पार्टी सहयोगी लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

लाल कृष्ण आडवाणी से मिले मुरली मनोहर जोशी

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा किए जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर आंदोलन का अगुआ माना जाता है। दोनों की मुलाकात की कुछ फोटोज भी सामने आए हैं।

क्या बोले मुरली मनोहर जोशी

वयोवृद्ध भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने शनिवार को दिल्ली में अपने पार्टी सहयोगी लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।मुलाकात के बाद मुरली मनोहर जोशी ने कहा- "मैंने लाल कृष्ण आडवाणी जी से मुलाकात कर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित होने पर बधाई दी। देश भर के लोग इस फैसले से बेहद खुश हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, नानाजी देशमुख और लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम करने का मौका मिला।"

End Of Feed