बेटियों को मिल सके संपत्ति का हक, इसलिए केरल का मुस्लिम दंपति 29 साल बाद दोबारा कर रहा शादी

केरल का दंपति शरीयत की कुछ खास शर्तों के कारण दोबारा शादी कर रहा है। इसकी वजह है मुस्लिम विरासत कानून और संपत्ति का बंटवारा। समझिए पूरा मामला।

केरल का मुस्लिम दंपति 29 साल बाद स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दोबारा कर रहा शादी (प्रतीकात्मक)

Muslim Couple In Kerala To Remarry: केरल के कासरगोड जिले में एक मुस्लिम जोड़ा 29 साल बाद दोबारा शादी करने जा रहा है। इसकी वजह जानकर आपको हैरानी होगी और हौसला भी बढ़ेगा। यह दंपति अपनी तीन बेटियों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम (Special Marriage Act) के तहत फिर से शादी करने जा रहा है। वकील और अभिनेता सी शुक्कुर, जिन्हें कुंचाको बोबन स्टारर 'नना थान केस कोडू' (फिर मुझ पर मुकदमा करो) में एक वकील की भूमिका के लिए जाना जाता है। वह अपनी पत्नी शीना से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को दोबारा शादी करने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

मुस्लिम विरासत कानून के चलते लिया फैसला

संबंधित खबरें

पश्चिमी देशों में और कुछ हिंदू जोड़े अक्सर वैवाहिक जीवन में नई ताजगी लाने के लिए कई साल के बाद अपने जीवनसाथी से दोबारा शादी करते हैं। लेकिन केरल का दंपति शरीयत के कुछ खास शर्तों के कारण अपनी शादी को फिर से पंजीकृत करने के लिए शादी कर रहा है। इसकी वजह है मुस्लिम विरासत कानून और संपत्ति का बंटवारा। इन कानूनों में कहा गया है कि बेटियों को अपने पिता की संपत्ति का केवल दो-तिहाई हिस्सा मिलेगा और कोई बेटा नहीं हने पर संपत्ति पिता के भाइयों के पास चली जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed