Ram Navami Violence : राम नवमी हिंसा पर गृह मंत्री से मिला मुस्लिम शिष्टमंडल, कई मुद्दों पर हुई बात

Ram Navami Violence : रामनवमी हिंसा को लेकर मुस्लिम शिष्टमंडल ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुस्लिम नेताओं ने गृह मंत्री से हेट स्पीच समेत कई मुद्दों पर बातचीत की और उनके सामने कई मुद्दों को रखा। कॉमन सिविल कोड के मामले पर डेलिगेशन ने अपनी बात रखी और इसका विरोध किया। बैठक में हिजाब का मुद्दा भी उठा और मदरसों के मुद्दे को लेकर भी बातचीत हुई।

अमित शाह से मिला मुस्लिम शिष्टमंडल।

Ram Navami Violence : रामनवमी हिंसा को लेकर मुस्लिम शिष्टमंडल ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुस्लिम नेताओं ने गृह मंत्री से हेट स्पीच समेत कई मुद्दों पर बातचीत की और उनके सामने कई मुद्दों को रखा। शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने हेट स्पीच देने वालो के खिलाफ गृह मंत्री से कार्रवाई की मांग की। साथ ही मॉब लिंचिंग के मुद्दे को उठाया।

बैठक में हिजाब का मुद्दा भी उठा

कॉमन सिविल कोड के मामले पर डेलिगेशन ने अपनी बात रखी और इसका विरोध किया। बैठक में हिजाब का मुद्दा भी उठा और मदरसों के मुद्दे को लेकर भी बातचीत हुई। इसके अलावा कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने का मामला भी गृह मंत्री के सामने रखा गया।

कलीम सिद्दीकी की रिहाई की मांग

सूत्रों के मुताबिक बैठक में वक्फ जायदाद, असम में सरकारी जमीनों को खाली कराने के मामले को रखा गया। कश्मीर का मसले को उठाते हुए डेलिगेशन ने कहा कि अनुच्छेद 370 सही तरीके से नहीं हटाया गया। साथ ही मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई की मांग की गई। समलैंगिकता के मामले को भी उठाया गया। मुस्लिम नेताओं ने सरकार से अपील की कि वह कोर्ट में समलैंगिकता का विरोध जताए।

End Of Feed