Muslim terns Hindu: यूपी के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम परिवार की हिंदू धर्म में घर वापसी, जानें मामला-VIDEO

muslim familly convert to Hindu

'मोहम्मद अहमद' पर‍िवार की ह‍िन्‍दू धर्म में वापसी हो गई है

Muslim Familly terns Hindu: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिन्दू से मुस्लिम बने परिवार ने एक बार फिर से घर वापसी की है, बताते हैं कि मुजफ्फरनगर में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में बुधवार को एक परिवार के 5 सदस्यों ने पहुंच कर हिंदू धर्म में वापसी की, गौर हो कि इस परिवार ने आठ साल पहले इस्लाम धर्म अपना लिया था।

बताते हैं हिंदू धर्म में वापसी करने वाले इस परिवार के सभी पांचों सदस्यों को शुद्धि यज्ञ कर मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में वापसी कराई गई, इस मामले की खासी चर्चा हो रही है।

यह पर‍िवार बिजनौर का रहने वाला है, स्वामी यशवीर के मुताबिक और यह सैनी समाज के हैं और करीब 8 साल पहले इनको बरगलाकर हिंदू से मुसलमान बना लिया गया था। बाद में हकीकत सामने आने पर इस परिवार को लगा कि गलत हो गया है और हम तो अपने हिंदू धर्म में बहुत अच्छे थे उसके बाद उन्होंने घर वापसी का रास्ता तलाशा जो अब पूरा हुआ।

इनके मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम रखे गए

आश्रम में शुद्धि यज्ञ के द्वारा इनको शुद्ध किया गया और इनके मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम रखे गए, इस परिवार के सदस्य अहमद से संदीप सैनी, मुस्कान बानी से पूजा सैनी, अरमान से हिमांशु सैनी, सानिया से सीमा सैनी और आलिया से बनी जहान्वी सैनी हो गए हैं और अब ये खासे संतुष्ट और खुश नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited