Love Story: उजमा को भाया भागीरथ, मुस्लिम लड़की ने परिजनों के खिलाफ जाकर हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी-Video

Love Story in Pilibhit: प्यार के लिए पीलीभीत की एक मुस्लिम लड़की ने सब कुछ छोड़ दिया और उज्मा से उर्मिला बन कर अपने हिंदू प्रेमी से शादी रचा ली।

Muslim Girl Marries Hindu Lover: कहते हैं कि सच्चा प्यार जाति धर्म और मजहब की दीवार को नहीं मानता है चाहे इसके लिए कितनी भी कुर्बानियां क्यों ना देनी पड़े सच्चे प्रेमी इस राह पर एक बार आगे बढ़ जाते हैं तो पीछे नहीं लौटते हैं, ऐसा ही एक मामला यूपी के पीलीभीत शहर से सामने आया है जहां एक मुस्लिम लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी से शादी की है।

बताया जा रहा है कि पीलीभीत के रहने वाले दो प्रेमियों की अनोखी शादी हुई, गौर हो कि दोनों का धर्म अलग अलग था, लिहाजा मजहब की दीवार आड़े आ रही थी, कहते हैं कि दोनों दो साल से एक दूसरे से प्रेम कर रहे थे।

उजमा अपने प्रेमी को पाने के लिए हिंदू धर्म अपनाकर उर्मिला बन गई

लिहाजा प्रेम को परवान चढ़ाने में दोनों ही पीछे नहीं रहे, मुस्लिम उजमा अपने प्रेमी को पाने के लिए हिंदू धर्म अपनाकर उर्मिला बन गई और फिर अपने प्रेमी भगीरथ के साथ शादी रचाई।

End Of Feed