मुस्लिम करते हैं सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल? जानें, किस आधार पर दावा कर रहे हैं ओवैसी

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत में टोटल फर्टिलिटी रेट या टीएफआर में गिरावट देखी गई है। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि मुसलमानों की प्रजनन दर में सबसे तेज गिरावट देखी गई है। ओवैसी ने दावा किया कि मुस्लिम समाज सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करता है।

मुस्लिम करते हैं कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल (फोटो- @pixabay & PTI)

मुख्य बातें
  • मोहन भागवत पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने ये दावा किया है
  • मोहन भागवत ने की थी जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत
  • ओवैसी का दावा- मुस्लिमों की जनसंख्या घट रही है

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से दावा किया है कि भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले भी वो ऐसा दावा कर चुके हैं। शनिवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने ये बातें कही।

ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या से डरने की जरूरत नहीं है, मुसलमानों की संख्या घट रही है। मुस्लिम सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं कि ओवैसी आखिर क्यों बार-बार दावे कर रहे हैं और इन दावों का आधार क्या है?

भारत में प्रजनन दर

End Of Feed